रांची: रिम्स अस्पताल में चिकित्सा उपाधीक्षक पद के लिए डॉ लेफ्टिनेंट कर्नल शैलेश कुमार त्रिपाठी को चयन समिति ने योग्य घोषित किया है।
इसकी सूचना रिम्स के आधिकारिक वेबसाइट पर भी जारी की गई है। रिम्स के सुपरिटेंडेंट डॉ डीके सिन्हा ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि चयन समिति में स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव, रिम्स के निदेशक, एम्स नई दिल्ली के अधीक्षक और डॉ हेमचंद्र सहित अन्य शामिल थे।
उन्होंने बताया कि रिम्स के निदेशक ने शुक्रवार को संस्थान के विभिन्न विभाग के आउटडोर एवं इंडोर का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के क्रम में विभागों में कुछ चिकित्सक उपस्थित मिले एवं कुछ अनुपस्थित मिले। अनुपस्थित पाए गए चिकित्सकों के विरुद्ध संज्ञान लिया गया है।
उन्होंने बताया कि 12 जुलाई से रिम्स में न्यूरो सर्जरी और आर्थोपेडिक विभाग की ओपीडी सेवा शुरू होगी।
उन्होंने बताया कि कोरोना की दूसरी लहर की वजह से रिम्स में सभी विभाग प्रभावित हुए थे लेकिन अब चीजें सामान्य हो रही हैं।
उल्लेखनीय है कि रिम्स प्रबंधन ने न्यूरो सर्जरी और आर्थोपेडिक विभाग को छोड़कर अन्य विभागों की ओपीडी सेवा शुरू कर दी थी।
इस पर विचार करते हुए सोमवार से न्यूरो सर्जरी और आर्थोपेडिक विभाग की ओपीडी सेवा को शुरू करने का निर्णय किया गया है।
रिम्स चिकित्सा अधीक्षक डॉ विवेक कश्यप ने इस पर पत्र जारी किया है।
उन्होंने चिकित्सा उपाधीक्षक को निर्देश दिया है कि ओपीडी में परामर्श के लिए आने वाले मरीजों को सोशल डिस्टेंसिंग पर विशेष ध्यान रखा जाए।
रिम्स प्रबंधन ने यह भी निर्णय किया है कि मरीजों के रूटीन ऑपरेशन ही शुरू किया जाएगा।
इसे लेकर सभी विभाग के विभागाध्यक्ष को निर्देश का पालन करने के लिए कहा गया है।