Draupadi Murmu : राष्ट्रपति Draupadi Murmu 14 फरवरी को रांची आएंगी। इसको लेकर सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। सुरक्षा के मद्देनजर Ranchi Airport से लेकर BIT मेसरा कैंपस तक 3 हजार फोर्स की तैनाती की गई है। इसमें RAF, JAP, IRB, CRPF और जिला बल शामिल हैं।
हर दो सौ मीटर की दूरी पर पुलिस के जवान रहेंगे तैनात
जानकारी के अनुसार, 10 IPS, DSP और थानेदार को अलग से तैनात किया गया है। राष्ट्रपति का काफिला जिन मार्गों से गुजरेगा, वहां हर दो सौ मीटर की दूरी पर पुलिस के जवानों की तैनाती रहेगी।
DIG चंदन कुमार सिन्हा पूरी सुरक्षा व्यवस्था की खुद मॉनिटरिंग करेंगे। बताया गया कि राष्ट्रपति के रांची आगमन के दौरान 14 और 15 फरवरी को ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव किया जाएगा।
राष्ट्रपति 14 फरवरी को एयरपोर्ट से हरमू बाइपास होते हुए राजभवन पहुंचेंगी। इस दौरान ट्रैफिक एक घंटे पहले रोक दिया जाएगा।
Traffic की रोकथाम के लिए विभिन्न स्थानों पर बैरिकेडिंग और ड्रॉप गेट बनाए जाएंगे। काफिले के आगे बढ़ने के साथ ही ट्रैफिक को धीरे-धीरे खोला जाएगा।