कोरोना काल में चिकित्सकों ने जान पर खेलकर बचाई जिंदगियां : संजय सेठ

Newswrap

रांची: रांची के सांसद संजय सेठ ने कहा कि कोरोना काल में चिकित्सकों ने जान पर खेलकर कई जिंदगियां बचाई है।

सेठ मंगलवार को प्रदेश भाजपा महिला मोर्चा के द्वारा सदर अस्पताल रांची में कोरोना योद्धाओं को रक्षा सूत्र बांधने के कार्यक्रम में बोल रहे थे।

यह कार्यक्रम महिला मोर्चा की राष्ट्रीय अध्यक्ष वानाती श्रीनिवासन के निर्देशानुसार पूरे भारत में रक्षा सूत्र बांधने के कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।

इसी क्रम में मंगलवार को रांची स्थित सदर अस्पताल में महिला मोर्चा की टीम ने चिकित्सक, नर्स बहनों एवं सभी स्टाफ को रक्षा सूत्र बांधकर उनके सुरक्षा एवम लंबी आयु की कामना की।

उल्लेखनीय है कि यह कार्यक्रम 21 अगस्त रक्षाबंधन के दिन से एक सप्ताह 29 अगस्त तक कार्यक्रम चलेगा।

संजय सेठ ने कहा कि ईश्वर के बाद धरती में अगर किसी को ईश्वर का दर्जा दिया गया है तो वह चिकित्सक है।

इन्हीं चिकित्सकों एवं उनकी पूरी टीम के बदौलत कोरोना काल में कई जिंदगियों को बचाने का काम किया गया।

इस काम में बहुत सारे चिकित्सकों, नर्स बहनों और उनकी टेक्निकल यूनिट्स ने अपना जी जान लगाकर लोगों का जीवन बचाने का काम किया, जब पूरे प्रदेश में ऑक्सीजन,बेड एवं दवा के लिए हाहाकार कर रहा था।

उस स्थान पर सदर अस्पताल ने सेवा का अनूठा उदाहरण पेश किया एवं यथासंभव जिंदगी को बचाने का काम किया ।

कार्यक्रम में सदर अस्पताल के सिविल सर्जन डॉ विनोद कुमार, डॉ विमलेश कुमार सिंह, डॉ अखिलेश झा, डॉ विकास कुमार, डॉ विनीता, डॉ एस प्रसाद, भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष आरती कुजूर, महामंत्री मंजू लता दुबे, उपाध्यक्ष सरिता पांडेय, मंत्री रेनू तिर्की आदि उपस्थित थी।