ED Summon Hemant Soren: प्रवर्तन निदेशालय (ED ) ने जमीन घोटाला मामले में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को फिर समन भेजा है।
सूत्रों के अनुसार ED ने सोमवार को मुख्यमंत्री को पत्र (समन) भेजकर 27 जनवरी से 31 जनवरी के बीच ED के क्षेत्रीय कार्यालय उपस्थित होने को कहा है।
उल्लेखनीय है कि बीते 20 जनवरी को ED ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से उनके आवास पर जाकर सात घंटे तक पूछताछ की थी।
ED के अधिकारियों ने मुख्यमंत्री आवास में पूछताछ की थी। इस दौरान रांची, दिल्ली से आये ED के अधिकारियों ने उनसे सवाल पूछे थे।
CM से 20 को नहीं हुई थी पूरी पूछताछ
ED ने मुख्यमंत्री से तकरीबन सात घंटे पूछताछ की थी। लेकिन उस दिन 20 जनवरी को CM से पूरी पूछताछ नहीं हो पाई थी।
इसके बाद CM से ED ने रविवार का वक्त मांगा था। लेकिन उन्होंने बाद की किसी दिन का वक्त देने की बात कही थी।