Illegal Sand Mining Cases: अवैध बालू खनन के मामले (Illegal Sand Mining Cases) में एनफोर्समेंट डायरेक्टरेट (ED) की टीम ने धनबाद के पुंज कुमार सिंह, अशोक कुमार और सुदामा कुमार के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की है।
इसमें 210.68 करोड़ रुपये के सरकारी राजस्व के नुकसान की बात कही गई है। ED ने बिहार पुलिस (Bihar Police) द्वारा दर्ज FIR के आधार पर मेसर्स ब्रॉडसन कमोडिटीज प्राइवेट लिमिटेड और अन्य के खिलाफ जांच शुरू की।
पुंज कुमार सिंह धनबाद में ब्रॉडसन कंपनी (Broadson Company) की तरफ से बालू खनन का कारोबार देखता है। वह इस कंपनी का पूर्व निदेशक भी रह चुका है।
इस प्रकार हुआ है राजस्व नुकसान
आरोप है कि मेसर्स ब्रॉडसन कमोडिटीज प्राइवेट लिमिटेड (M/s Broadson Commodities Pvt Ltd) खनन प्राधिकरण, बिहार द्वारा जारी विभागीय प्री-पेड परिवहन ई-चालान का उपयोग किए बिना अवैध रेत खनन और रेत की बिक्री में शामिल रही है।
इस वजह से सरकारी खजाने को 210.68 करोड़ रूपये का नुकसान हुआ है। बता दें कि इससे पहले इस मामले में ईडी ने पटना, आरा, धनबाद, वाराणसी में कंपनी और निदेशकों से जुड़े विभिन्न परिसरों की तलाशी ली थी।