ED Raid in Ranchi : सोमवार को मंत्री आलमगीर आलम (Alamgir Alam) के OSD संजीव लाल (Sanjeev Laal) और उसके नौकर समेत कई अन्य लोगों ठिकानों पर ED ने Raid मारी थी।
अगले दिन मंगलवार को ED की टीम ने साथ नए ठिकानों पर अचानक रेट शुरू कर दी।
ठेकेदार राजू सिंह के घर से करोड़ों रुपए बरामद
जानकारी के मुताबिक, सिंह मोड़ के पास रहने वाले एक बिल्डर के साथ-साथ रांची के रातू और ITI बस स्टैंड के पास रहने वाले दो बिल्डरों के यहां छापेमारी चल रही है।
तरफ ED की टीम ने रांची के डोरंडा इलाके में रहने वाले कांट्रेक्टर राजू सिंह के ठिकानों पर छापा मारा है।
इस दौरान ठेकेदार राजू सिंह के यहां से एक करोड़ से अधिक नगद बरामद हुए हैं। बरामद पैसों की गिनती के लिए बैंक से नोट गिनने वाली मशीन मंगवाई गई है।
कल की छापेमारी में मिले थे 35 करोड़ 23 लाख कैश
गौरतलब है कि इससे पहले सोमवार को हुई ED की रेड में 35.23 करोड़ बरामद हुए थे।
इस मामले में ईडी ने छापेमारी के बाद देर रात मंत्री आलमगीर आलम के OSD संजीव लाल और उसके नौकर को गिरफ्तार कर लिया। आज दोनों को कोर्ट में पेश कर ईडी रिमांड मांगेगी।