दिल्ली CM आवास पर ED की टीम स्टाफ से कर रही पूछताछ

News Aroma Media
1 Min Read

Jharkhand ED & CM: सोमवार को दिल्ली स्थित मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के आवास पर एनफोर्समेंट डायरेक्टरेट (ED) की टीम जमीन घोटाले में पूछताछ के लिए अचानक पहुंच गई। इस दौरान मुख्यमंत्री वहां मौजूद नहीं थे।

आवास पर उपस्थित कर्मचारियों से ED के अधिकारी पूछताछ कर रहे हैं।

इस खबर के फैलते ही पूरे झारखंड में राजनीतिक और प्रशासनिक हलचल तेज हो गई। प्रशासनिक महकमा अलर्ट मोड में है।

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के आवास के बाहर सुरक्षा बढ़ाई गई है। मुख्य सचिव ने आपात बैठक बुलाकर राज्य में सुरक्षा व्यस्था पर नजर बनाए रखने का निर्देश दिया है।

दूसरी और मंत्री मिथिलेश ठाकुर, चंपई सोरेन व सीएम के प्रधान सचिव विनय चौबे CM आवास पहुंच गए हैं। झारखंड के सभी विधायकों को रांची बुलाया गया है।

- Advertisement -
sikkim-ad

 

Share This Article