शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने वार्ता के लिए बुलाया

Digital News
2 Min Read

रांची: हाई स्कूल शिक्षक नियुक्ति के इतिहास एवं नागरिक शास्त्र विषय के अभ्यर्थियों ने सोमवार को शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो के आवास का घेराव किया।

अभ्यर्थी 11 गैर अनुसूचित जिलों में नियुक्ति की मांग कर रहे हैं।

उनका कहना है कि एक ही परीक्षा से 13 अनुसूचित जिलों में नियुक्त शिक्षकों को वेतन मिल रहा है, जबकि वे अभी भी सड़क पर हैं।

रात में भी शिक्षा मंत्री के आवास पर डटे रहे

इस बीच शिक्षा मंत्री ने प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों को वार्ता के लिए बुलाया।

- Advertisement -
sikkim-ad

इस क्रम में मंत्री ने माध्यमिक शिक्षा निदेशक हर्ष मंगला से अभ्यर्थियों की नियुक्ति के संबंध में जानकारी मांगी।

निदेशक ने मंत्री को बताया कि नियुक्ति को लेकर विधि विभाग से परामर्श मांगा गया है। इ

सके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। मंत्री ने इसपर शिक्षा सचिव राजेश शर्मा से भी बात की।

उन्होंने मंत्री को बताया कि नियुक्ति के मामले में कार्मिक विभाग का स्पष्ट मंतव्य नहीं आया है।

इधर, अभ्यार्थी सर्वोच्च न्यायालय के आदेश के बावजूद विधि और कार्मिक विभाग से परामर्श मांगने की बात को नियुक्ति टालने का प्रयास बता रहे हैं।

स्थिति स्पष्ट नहीं होने पर अभ्यार्थी रात में भी शिक्षा मंत्री के आवास पर डटे रहने का निर्णय लिया।

Share This Article