School closed due to Cyclonic storm ‘Dana’: भारत मौसम विज्ञान विभाग, रांची के अनुसार, गुरुवार को झारखंड में चक्रवाती तूफान ‘दाना’ (Cyclonic storm ‘Dana’) का प्रभाव रहेगा। विभाग ने राज्य में भारी वर्षा और तेज हवाओं की चेतावनी जारी की है।
चक्रवात के मद्देनजर, पश्चिमी सिंहभूम, चाईबासा के उपायुक्त द्वारा सुरक्षा उपायों को ध्यान में रखते हुए, कोल्हान प्रमंडल के पश्चिमी सिंहभूम, पूर्वी सिंहभूम और सरायकेला-खरसावां जिलों के सभी सरकारी और निजी स्कूलों में 25 अक्टूबर को कक्षाएं बंद (Classes Closed) रखने का निर्देश जारी किया गया है।
यह आदेश कक्षा केजी से कक्षा 12 तक के सभी स्कूलों पर लागू होगा, जिसमें सहायता प्राप्त, गैर-सहायता प्राप्त और अल्पसंख्यक विद्यालय (Unaided and minority schools) भी शामिल हैं।
छात्रों और अभिभावकों से अपील की गई है कि वे मौसम की स्थिति को ध्यान में रखते हुए सतर्क रहें और आवश्यक सावधानियां बरतें।