रांची: बुढ़मू थाना क्षेत्र के उमेडंडा में जंगली हाथियों के झुंड ने दो लोगों को कुचल कर मार डाला।
पुलिस सूत्रों ने बुधवार को बताया कि मृतकों का नाम शंभू नाथ नायक और अनिरुद्ध साहू है।
पहली घटना उमेडंडा इंडियन बैंक के समीप मुख्य सड़क पर हुई है।
जहां 55 साल के शंभु नाथ नायक और दूसरी घटना सोसई पोल्ट्री फार्म कर्मी 45 साल के अनिरुद्ध साहू लोहरदगा के मेरले निवासी को हांथी ने कुचल दिया।
घटना के बाद ग्रामीणों में दहशत है। घटना की सूचना मिलते ही बुढ़मू थाने की पुलिस व वन विभाग की टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन की।
थाना प्रभारी नवीन कुमार ने बताया कि दो लोगों की मौत हुई है।