A herd of elephants appeared on Lohardaga-Ranchi:लोहरदगा-रांची राष्ट्रीय उच्च पथ में मंगलवार की दोपहर हाथियों का झुंड आ पहुंचा। जिसे देख सड़क से गुजर रहे लोगों में दहशत का माहौल है।
गौरतलब है कि जिले में विगत एक माह से हाथियों का उत्पात जारी है। Latehar के चंदवा, कुडू, कैरो और भंडरा प्रखंड के इलाके में हाथियों का झुंड लगातार भटक रहा है।
अब तक हाथियों ने करीब डेढ़ दर्जन से अधिक घरों को ध्वस्त कर दिया है साथ ही अनाज बर्बाद कर रहा है। हाथियों के इस उत्पात से ग्रामीण काफी परेशान है।
रात भर मसाल के साथ पहरा दे रहे हैं ग्रामीण
हाथियों के इलाके में विचरण करने से ग्रामीण में दहशत है। हालत यह है कि ग्रामीण रातभर मशाल के साथ पहरा दे रहे हैं।
साथ ही ग्रामीणों को जान-माल की चिंता सता रही है। ग्रामीणों ने मामले में वन विभाग और प्रशासन से पहल करने की मांग की है, ताकि हाथियों से किसी को नुकसान नहीं पहुंचे।
इधर, वन विभाग हाथियों पर लगातार नजर बनाए हुए है। भंडरा थाना प्रभारी अरविंद कुमार सिंह ने ग्रामीणों से हाथी से दूर रहने की अपील की है।
थाना प्रभारी ने कहा है कि वन विभाग भी अपनी ओर से ग्रामीणों को हाथी से दूर रखने का प्रयास कर रहा है। ग्रामीणों को हाथियों के पीछे नहीं जाना चाहिए।