रांची: नगड़ी थाना क्षेत्र के बालालोंग पतराटोली में धुर्वा डैम के किनारे अतिक्रमण अभियान नहीं चलाया जा सका। लोगों के विवेक विरोध के आगे प्रशासनिक अधिकारियों की एक ना चली।
शुक्रवार को नगड़ी सीओ संतोष कुमार शुक्ला पूरे अंचल के टीम और नगड़ी थाना प्रभारी विनोद राम सैकड़ों पुलिस बल के साथ पहुंचें। लेकिन ग्रामीणों के विरोध के आगे उनकी एक नहीं चली।
RANCHI : राष्ट्रीय खेल घोटाला के आरोपी हीरा लाल दास की जमानत याचिका खारिज
शुक्रवार देर शाम 7:30 बजे तक ग्रामीण सड़कों पर बैठे रहे। ग्रामीण पतरा टोली के पुल के समीप सैकड़ों ग्रामीण पुल के पास बैठ गये लोगों का कहना है कि जान देंगे पर पतरा टोली नहीं छोंडेगें।
ग्रामीणों से लगातार वार्ता किया गया। ग्रामीणो का धरना लगातार जारी रहा। सीओ ने बताया कि लोगों के विरोध की वजह से आज अतिक्रमण नहीं हटाया जा सका।