Government Employees and Retired People: झारखंड सरकार के कर्मियों और सेवानिवृत्त लोगों के परिवार को एक नवंबर से झारखंड राज्य स्वास्थ्य बीमा (Jharkhand State Health Insurance) का लाभ मिलेगा।
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, झारखंड के अभियान निदेशक सह झारखंड स्टेट आरोग्य सोसायटी (जसास) के कार्यकारी निदेशक Abu Imran ने इसका लाभ प्राप्त करने के लिए सभी लाभुकों से employeeswasthyabima.jharkhand.gov.in पोर्टल पर जाकर अपना और अपने परिवार के अर्हताधारी सदस्यों की जरूरी डिटेल्स उपलब्ध कराने का अनुरोध किया है।
जिन लाभुकों ने रजिस्ट्रेशन पहले करा लिया है, उन्हें दोबारा इसकी आवश्यकता नहीं है।
हर साल 5 लाख तक का कैशलेस इलाज
नियम के अनुसार, हर साल पांच लाख तक का कैशलेस उपचार का लाभ मिलेगा। इसके लिए बीते 30 सितंबर को जसास और टाटा एआईजी इंश्योरेंस कंपनी (Jasas and Tata AIG Insurance Company) के बीच MOU किया गया है।
अबू इमरान के अनुसार, झारखंड राज्य स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत राज्य की सभी सेवाओं के राज्य कर्मियों/ सेवानिवृत्त राज्यकर्मियों तथा उनके परिवार के आश्रित सदस्यों, जिनमें पति/पत्नी, पुत्र/वैध दत्तक पुत्र (25 वर्ष तक की आयु तक बेरोजगार), पुत्री/ अविवाहित/विधवा/परित्यकता पुत्री/नाबालिग भाई एवं अविवाहित बहन, आश्रित माता-पिता (प्रतिमाह 9 हजार और उस पर तत्समय अनुमान्य महंगाई राहत से कम पेंशन पाने वाले) शामिल होंगे।