रामनवमी से पहले भड़काऊ पोस्ट करने वाले अकाउंट्स पर दर्ज हुई FIR

News Update
1 Min Read
1 Min Read

Ram Navami: झारखंड की राजधानी रांची में सोशल मीडिया के जरिए समाज में वैमनस्य (Animosity) फैलाने की कोशिश की जा रही है। इस मामले को गंभीरता से लेते हुए साइबर थाना पुलिस (Cyber police station) ने जांच शुरू कर दी है।

साइबर थाना प्रभारी पंकज कुमार ने शुक्रवार को दो ट्विटर अकाउंट के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई। इन अकाउंट्स से आपत्तिजनक और भड़काऊ पोस्ट किए जा रहे थे, जिनका मकसद रामनवमी (Ram Navami) के दौरान सांप्रदायिक सौहार्द को बिगाड़ना था।

पुलिस जांच में जुटी, पोस्ट करने वालों की हो रही पहचान

पुलिस को वरीय अधिकारियों से जानकारी मिली कि कुछ ट्विटर अकाउंट्स से भड़काऊ सामग्री पोस्ट (Inflammatory Content Post ) की जा रही है। प्राथमिक जांच में पुष्टि हुई कि दो अलग-अलग अकाउंट्स से लगातार समाज में अशांति फैलाने की कोशिश की जा रही थी। इसके बाद साइबर थाने ने तुरंत मामला दर्ज कर लिया।

अब पुलिस इन अकाउंट्स की लोकेशन ट्रेस करने में जुटी है ताकि यह पता लगाया जा सके कि इन्हें कहां से ऑपरेट किया जा रहा है। अधिकारियों का कहना है कि दोषियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा और इस तरह की किसी भी हरकत को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

- Advertisement -
Share This Article