Ranchi FIR in Gonda police station: 20 जनवरी को CM हेमंत सोरेन से एनफोर्समेंट डायरेक्टरेट (ED) की पूछताछ के दौरान CM आवास तक CRPF के जवानों के पहुंचने के खिलाफ रांची जिला प्रशासन ने CRPF IG, कमांडेंट समेत अन्य पदाधिकारी के खिलाफ गोंदा थाना में FIR दर्ज कराया है।
FIR में CRPF के IG और कमांडेंट का भी जिक्र है।
दूसरी ओर तीसरी प्राथमिकी भी निषेधाज्ञा के उल्लंघन को लेकर है। इसमें JMM के कार्यकर्ता और आम लोग व भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं को आरोपित किया गया है। CRPF के मामले में दर्ज केस में गैर जमानतीय धारा लगी है। बाकी दो मामले जमानतीय धाराओं में दर्ज हैं।
बता दें कि इससे पहले CMO ने इस संबंध में गृह विभाग और पुलिस मुख्यालय से पूरी जानकारी मांगी थी कि कैसे CRPF के जवान प्रतिबंधित इलाके में आए। इनके खिलाफ क्या कार्रवाई की गई है। उसके बाद ही जिला प्रशासन ने उक्त कदम उठाया है।