रांची: भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सह सांसद दीपक प्रकाश ने मंगलवार को मुरी स्थित हिंडाल्को के प्लांट में हुई दुर्घटना पर गंभीर चिंता व्यक्त की।
उन्होंने कहा कि लगातार ऐसे हादसे हो रहे। ऐसे मजदूरों, कर्मचारियों के जान के साथ खिलवाड़ बड़ी लापरवाही की ओर इशारा करता है।
उन्होंने कहा कि प्रबंधन को अविलंब घटना की जिम्मेवारी तय करते हुए दोषियों पर प्राथमिकी दर्ज करनी चाहिये।
उन्होंने घायलों के समुचित इलाज की व्यवस्था एवं हादसे ही उच्चस्तरीय जांच की मांग की।