रांची: सुखदेव नगर थाना क्षेत्र के रातू रोड में गुरुवार को अन्नपूर्णा इलेक्ट्रॉनिक्स दुकान के गोदाम में आग लग गयी।
अगलगी की घटना के बाद वहां अफरा-तफरी मच गई। देखते-देखते आग पूरी दुकान में फैल गई।
धुंआ और आग की लपटें उठते देख आसपास के दुकानदार भी भयभीत हो गए। इसके बाद मामले की सूचना सुखदेवनगर थाना और फायर ब्रिगेड को दी गई।
सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड के दो वाहन मौके पर पहुंचे।इससे पहले की आग फैल कर अन्य दुकानों तक पहुंचता आग पर काबू पा लिया गया।
दुकानदार के अनुसार लाखों का नुकसान हुआ है। जिस समय दुकान में आग लगी कुछ देर के लिए वहां भगदड़ की स्थिति उत्पन्न हो गई।
आसपास के दुकानदार अपने दुकानों से सामान समेटने लगे। धुंआ उठता देखकर सड़क पर भीड़ जुट गई। कुछ देर के लिये यातायात भी बाधित हो गया।
हालांकि, समय रहते पुलिस और अग्निशमन विभाग की टीम आग पर काबू पाने में सफल रहा।
आग आगे नहीं फैली नहीं तो कई दुकान इसकी चपेट में आ सकता था। ट्रैफिक पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद जाम हटाया। सुखदेवनगर थाना प्रभारी ममता कुमारी ने बताया कि दुकान में आग शार्ट सर्किट से लगी।
आग से कोई व्यक्ति हताहत नहीं हुआ है। अभी दुकानदार की ओर से कोई लिखित शिकायत नहीं आयी है।