रांची एयरपोर्ट में आग…कैंपस हुआ धुआं-धुआं, कई चीजें जलकर खाक

Digital News
2 Min Read

रांची: राजधानी रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर दिन के 11 बजे अचानक आग लग गयी। इससे अफरा- तफरी मच गयी। अगलगी की यह घटना पुराने टर्मिनल भवन में हुई, जहां कई चीजें जलकर खाक हो गईं।

वहीं, एयरपोर्ट कैंपस में अफरा-तफरी मच गई। एयरपोर्ट अधिकारी ने बताया कि आग पर नियंत्रण पा लिया गया है। दमकल कर्मी आग बुझाने में लगे हुए थे।

आनन-फानन में खाली कराये गए कई कार्यालय

एयरपोर्ट के अधिकारियों के अनुसार, शार्ट शर्किट होने के कारण आग पहले सोफे पर लगी। इसके बाद ये बढ़ने लगी। और अन्य जगहों पर भी आग की लपटें फैलने लगीं।

वहां मौजूद सीआईएसएफ के जवानों ने तुरंत इसकी सूचना एयरपोर्ट के फायर विभाग को दी।

- Advertisement -
sikkim-ad

इस दौरान पूरे परिसर में धुआं फैल गया। तत्काल टर्मिनल में स्थित विभिन्न विभागों के कार्यालयों को खाली कराया गया।

…तो आग की चपेट में होता कार्गो कैंपस

दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। एयरपोर्ट के एक अधिकारी ने बताया कि आग लगने से कई कुर्सियां और सोफा जलकर खाक हो गए हैं।

यदि आग पर समय रहते काबू नहीं पाया जाता, तो कार्गों परिसर इसकी जद में आ सकता था और व्यापक क्षति हो सकती थी।

बता दें कि पुराने टर्मिनल के ऊपरी मंजिल में अथॉरिटी और सीआईएसएफ के विभिन्न विभाग के कार्यालय हैं। जहां पर वीआईपी मूवमेंट और हजयात्रा के दौरान इसका इस्तेमाल किया जाता है।

Share This Article