दो गुटों में हुई झड़प के मुख्य आरोपी सहित तीन लोगों ने कोर्ट में किया सरेंडर

फायरिंग में मुकुल नाम का युवक घायल हो गया था। इस घटना के मुख्य आरोपी गगन कच्छप समेत तीन लोगों ने गुरुवार को कोर्ट में सरेंडर कर दिया

News Desk
1 Min Read

Three Peopel Clash : 5 जून की देर रात में कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित पुरानी रांची में दो गुटों के बीच झड़प हुई थी। झड़प की घटना के बाद कई राउंड Fireing भी की गई थी।

फायरिंग में मुकुल नाम का युवक घायल हो गया था। इस घटना के मुख्य आरोपी गगन कच्छप समेत तीन लोगों ने गुरुवार को कोर्ट में सरेंडर कर दिया। इस मामले में 31 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

आठ लोगों को इस मामले में किया गया था गिरफ्तार

बता दें कि SSP चंदन सिन्हा के निर्देश पर कोतवाली DSP प्रकाश सोय के नेतृत्व में पुलिस की टीम ने छह जून को आठ लोगों को गिरफ्तार किया था।

इनमें नितिन कच्छप, शरद कच्छप, पवन कच्छप, फूल कच्छप, डोली कच्छप, मिताली तिर्की, रचना कच्छप और बोरोनिका कच्छप शामिल थे।

Share This Article