Theft in the Temple: एक तो मंदिर में चोरी (Robbery In Temple) हो गई और ऊपर से इसकी शिकायत थाने में की गई, तो आवेदन लेने से इनकार कर दिया गया ऐसा राजधानी रांची के सुखदेवनगर थाना (Sukhdevnagar Police Station) क्षेत्र में हुआ है। घटना 29 नवंबर की देर रात की बताई जा रही है।
सीसीटीवी में कैद है चोरी की घटना
जानकारी के अनुसार, श्री गणेश-लक्ष्मी मंदिर के ग्रिल का ताला तोड़कर दान पेटी, मंदिर के अलमारी में रखे सामान, मूर्ति के गहने और पीतल के पूजन सामग्री की चोरी कर ली गई।
मंदिर के पुजारी वशिष्ठ तिवारी थाना में आवेदन देने गए, लेकिन उनका आवेदन नहीं लिया गया। मंदिर कमेटी संस्थापक की अध्यक्ष रानी कुमारी (Rani Kumari) ने बताया CCTV में साफ दिख रहा है कि एक पिक वैन से चार लड़के उतरे। दो बाहर निगरानी कर रहे थे और दो अंदर चोरी कर रहा था।
जो लड़के बाहर खड़े थे, वह सिगरेट पी रहे थे। लेकिन स्ट्रीट लाइट नहीं जलने के कारण मंदिर से चोरी कर बाहर निकलते आरोपियों का चेहरा साफ नहीं दिख रहा है। पुलिस से मामले में कार्रवाई करने तथा निगम से Street lights ठीक करने की मांग मुहल्ले के लोगों ने की है।