रांची: चान्हो थाना पुलिस ने लुटेरा गिरोह के पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार अपराधियों में रेहान खान उर्फ चंगेज खान ,शकील खान, मोहम्मद सद्दाम, एकरामुल हक, उर्फ पप्पू और दीपू कुमार दास शामिल है।
इनके पास से पिक अप वाहन संख्या (जेएच 13जी50 94), 25 गैलन स्प्रिट, 25 बोरा आलू, आठ बोरा प्याज, तीन मोबाइल फोन और एक बुलेट बरामद किया गया है।
ग्रामीण एसपी नौशाद आलम ने बुधवार को प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि बीते 10 अगस्त को चतरा के राजपुर थाना क्षेत्र के बाराबागी निवासी दीपू कुमार दास ने थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई थी कि जब वह रांची, इटकी से होते हुए बिहार के औरंगाबाद जा रहे थे।
इसी दौरान चान्हो थाना क्षेत्र में बुलेट पर सवार दो अज्ञात अपराधियों ने उनके साथ मारपीट कर पिकअप वाहन को रोक कर उस पर लदे आलू, प्याज सहित अन्य सामान लूट कर भाग गए।
एसपी ने बताया कि मामले की सूचना मिलते ही डीएसपी खलारी अनिमेष नैथानी के नेतृत्व में यह छापेमारी टीम का गठन किया गया छापामारी टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए गुप्त सूचना के आधार पर लूटपाट करने वाले गिरोह के 5 सदस्यों को गिरफ्तार किया।
साथ ही स्प्रिट की बरामदगी मामले में उत्पाद अधिनियम के तहत अलग से मामला दर्ज किया गया है।