CM हेमंत सोरेन से फुटबॉल एसोसिएशन के सदस्यों ने मुलाकात की

Digital News
1 Min Read

रांची: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मंगलवार को विधायक राजेश कच्छप के नेतृत्व में रांची फुटबॉल एसोसिएशन के सदस्यों ने मुलाकात की। उन्होंने मुख्यमंत्री को एसोसिएशन की गतिविधियों से अवगत कराया।

सदस्यों ने मुख्यमंत्री को बताया कि पिछले कुछ सालों से कतिपय कारणों से रांची जिला फुटबॉल लीग आयोजित नहीं हो रही है।

एसोसिएशन ने फुटबॉल खेल और खिलाड़ियों के लिए बेहतर सुविधाएं और खेल प्रतिभाओं को प्लेटफार्म उपलब्ध कराने का आग्रह किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि खेल और खिलाड़ियों के विकास के लिए सरकार लगातार प्रयास कर रही है।

मौके पर एसोसिएशन के महासचिव संजय कुमार महतो, पवित्रो मित्रा, गंगा लकड़ा, सरोज नाथ महतो, मदन टोप्पो, बबलू, आफताब और प्रदीप मिर्धा मौजूद थे।

Share This Article