रांची पूर्व DC छवि रंजन की याचिका पर अब 14 को होगी सुनवाई

News Update
1 Min Read

Former DC Chhavi Ranjan’s petition: रांची बरियातू के चेशायर होम रोड स्थिति एक एकड़ जमीन की खरीद-फरोख्त के फर्जीवाड़े में आरोपी रांची के पूर्व DC छवि रंजन (Former DC Chhavi Ranjan) की ओर से दाखिल डिस्चार्ज याचिका पर अब वार्षिक अवकाश के बाद सुनवाई होगी। PMLA कोर्ट ने अगली सुनवाई की तारीख 14 नवंबर निर्धारित की है।

मामले में सुनवाई के लिए सोमवार की तारीख निर्धारित थी लेकिन कोर्ट नहीं बैठने के कारण सुनवाई टल गई। मामले में Chhavi Ranjan ने खुद को निर्दोष बताते हुए 19 जुलाई को डिस्चार्ज याचिका दाखिल की है।

मामला आरोप गठन पर है। छवि रंजन सेना के कब्जे वाली जमीन घोटाले (Land scam) में भी आरोपित हैं। मामले में वह लंबे समय से न्यायिक हिरासत में बिरसा मुंडा केंद्रीय कारागार (जेल) में हैं।

Share This Article