झारखंड में यहां A.C कोच से चोरी हुआ पूर्व विधायक का बैग

Digital News
2 Min Read

रांची/पाकुड़: वनांचल एक्सप्रेस से रांची से अपने घर गुमानी वापसी के दौरान पाकुड़ के पूर्व विधायक सह आजसू पार्टी के केंद्रीय उपाध्यक्ष अकील अख्तर का सामान अज्ञात चोरों ने उड़ा लिया।

मंगलवार की अहले सुबह जब पूर्व विधायक अकील अख्तर अपना सामान लेकर उतरे तो एक ट्राॅली बैग गायब पाया। उन्होंने मामले की लिखित शिकायत पाकुड़ जीआरपी थाने में की है।

दर्ज शिकायत के मुताबिक पूर्व विधायक हटिया भागलपुर वनांचल एक्सप्रेस की एसी कोच A.C कोच संख्या 2 की बर्थ संख्या 25,26 तथा 27 आरक्षित करा रांची से वापस आ रहे थे।

रास्ते में कहीं चोरों ने उनका ट्रॉली बैग जिसमें पासपोर्ट,कपड़ा एवं अन्य सामान रखे हुए थे को उतार लिया।उन्हें ट्रॉली बैग चोरी होने की जानकारी तब मिली जब वे गुमानी स्टेशन आने के पहले अपने सामानों को एक जगह इकट्ठा करना शुरू किया।

वे पाकुड़ स्टेशन पर उतरकर मामले की लिखित शिकायत पाकुड़ जीआरपी में की।जीआरपी प्रभारी मोहन दास ने बताया कि पूर्व विधायक की शिकायत पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है।

- Advertisement -
sikkim-ad

एक्सप्रेस ट्रेन की वातानुकूलित बोगी से सामानों की चोरी की घटना ने ट्रेनों की सुरक्षा पर सवाल खड़ा कर दिया है। वहीं उनके अंगरक्षक की लापरवाही को लेकर भी सवाल उठने लगे हैं।

Share This Article