जमीन कारोबारी मधुसूधन राय मर्डर केस में चार गिरफ्तार, 8 एकड़ जमीन…

News Update
2 Min Read
#image_title

Madhusudhan Rai Murder Case: रांची के नामकुम थाना पुलिस ने जमीन कारोबारी मधुसूधन राय उर्फ मधु राय हत्याकांड (Madhu Rai Murder Case) में चार आरोपितों को गिरफ्तार किया है।

इनकी पहचान मानवेल खलखो, अशोक सिंह, राज किशोर राय और दीपक कुमार राय के रूप में हुई है। पुलिस ने इनके पास से एक देशी कट्टा, सात गोली, चार मोबाइल फोन, घटना में उपयोग बाइक बरामद की है।

DIG सह रांची SSP चन्दन कुमार सिन्हा (SSP Chandan Kumar Sinha) ने गुरुवार को मामले का खुलासा करते हुए बताया कि 15 दिसंबर 2024 को मधुसूधन राय की नामकुम थाना क्षेत्र के रिंग रोड पर गोली मार कर हत्या कर दी गई थी। आरोपितों को गिरफ्तार करने के लिए SIT का गठन किया गया था। टीम लगातार आरोपितों की तलाश में छापेमारी कर रही थी।

उमेश राय ने कुल 10 गोली चलाई

इसी क्रम में आरोपितों के छिपे हुए होने की गुप्त सूचना प्राप्त हुई। इसके बाद DSP अमर कुमार पांडेय के नेतृत्व में टीम ने बड़ाकवाली से 1 किलोमीटर उत्तर दिशा में जंगल से चार आरोपितों को गिरफ्तार किया।

इस दौरान एक आरोपी भाग निकला। पूछताछ में आरोपितों ने बताया कि 8 एकड़ जमीन संबंधी पुराने विवाद के कारण मधुसूदन राय की हत्या की घटना को अंजाम दिया गया था। हत्या की योजना सितंबर 2024 से ही बनाई जा रही थी।

- Advertisement -
sikkim-ad

आरोपित मानवेल खलखो एवं फरार आरोपित उमेश राय ने कुल 10 गोली चलाई थी। गिरफ्तार आरोपी ने पूछताछ में बताया कि उमेश राय व गिरफ्तार दीपक राय, राज किशोर राय उर्फ गुड्डू राय व अन्य आरोपितों ने मधुसूधन राय (Madhusudhan Rai) पर 2008 में भी फायरिंग की थी। इस दौरान मधुसुदन की पत्नी की गोली लगने से मौत हो गई थी।

Share This Article