रामगढ़: जिले में पिछले चार दिनों से लगातार बारिश हो रही है। बुधवार को हुई मूसलाधार बारिश ने फोरलेन सड़क तक को नदी की शक्ल में तब्दील कर दिया।
रामगढ़ पतरातु मुख्य फोरलेन सड़क पर बरकाकाना के समीप बनी एक पुल में लगभग ढाई फीट तक लबालब पानी भर गया।
इस पुल से पानी इस तरह बह रहा था मानो वहां कभी सड़क रही ही ना हो। नदी की धार की तरह पानी सड़क से नीचे बह रहा था
। इसकी वजह से रामगढ़ पतरातू मार्ग पर लगभग चार घंटे तक आवागमन बाधित रहा।
इस पुल पर पानी इतना अधिक जम गया था कि मोटरसाइकिल और अन्य गाड़ियों का गुजरना मुश्किल हो गया था।
बारिश की वजह से बरकाकाना ओपी पुलिस ने भी पुल के आसपास पेट्रोलिंग गाड़ी खड़ी कर दी थी ताकि कोई भी व्यक्ति उधर से ना गुजरे।
शाम के बाद जब बारिश थमी तो धीरे-धीरे पुल पर हुआ जलजमाव कम हुआ। इसके बाद रामगढ़ पतरातू मुख्य मार्ग पर आवागमन शुरू किया गया है।
रामगढ़ जिले में बारिश की वजह से दामोदर नदी का जलस्तर भी काफी बढ़ गया है।
हालांकि, यह नदी अभी खतरे के निशान को पार नहीं कर पाई है लेकिन जिला प्रशासन ने अभी से ही अलर्ट करना शुरू कर दिया है।
यही स्थिति भैरवी नदी की भी है। रजरप्पा मंदिर के आसपास भी लगने वाले दुकानों में पानी घुस गया है। रजरप्पा मंदिर में भी श्रद्धालुओं को अलर्ट किया गया है।
हालांकि, राज्य सरकार के आदेश पर बुधवार से ही आम नागरिकों के लिए मंदिर के द्वार खोल दिए गए थे लेकिन भारी बारिश की वजह से यहां श्रद्धालुओं की भीड़ नहीं लगी।