गोमिया विधायक ने पिछड़ों को आरक्षण की मांग पर विधानसभा में दिया धरना

Digital News
1 Min Read

रांची: गोमिया विधायक डॉ. लंबोदर महतो ने मंगलवार को झारखंड विधानसभा के मानसून सत्र के तीसरे दिन सदन के बाहर पिछड़ा वर्ग को 27 प्रतिशत आरक्षण देने की मांग को लेकर धरना दिया।

इस मौके पर उन्होंने कहा कि पिछड़ों के हक, अधिकार व न्याय के लिए 27 प्रतिशत आरक्षण देना आवश्यक है।

यह सरकार पिछड़ों को 27 प्रतिशत आरक्षण देने को लेकर छलावा कर रही है। सरकार का रवैया पिछड़ा विरोधी बना हुआ है।

सरकार में शामिल घटक दलों में भी पिछड़ों को लेकर कोई सकारात्मक सोच देखने और सुनने को नहीं मिल रहा है।

महतो ने कहा कि घटक दलों द्वारा पिछड़ों को ठगने का काम अवश्य किया जा रहा है और इसे बंद किया जाना चाहिए।

- Advertisement -
sikkim-ad

उन्होंने कहा कि वह इसको लेकर मुखर बने रहेंगे। राज्य सरकार पिछड़ों की अनदेखी करने और टालमटोल का रवैया अपनाने की नीति को तुरंत बंद कर पिछड़ों को 27 प्रतिशत आरक्षण देने की दिशा में यथाशीघ्र समुचित कार्रवाई करें।

उन्होंने कहा कि इस विषय को लेकर हम और हमारा दल आंदोलित है और जब तक पिछड़ों को 27 प्रतिशत आरक्षण नहीं मिल जाता तब तक यह जारी रहेगा।

Share This Article