रांची: राजधानी रांची के सिनेमा प्रेमियों के लिए खुशखबरी है। कोरोना संक्रमण की वजह से सभी सिनेमा हॉल बंद थे। अब एक बार फिर दर्शकों के स्वागत के लिए सिनेमा हॉल तैयार हैं।
शहर का फेमस कार्निवाल सिनेमा भी एक बार फिर से दर्शकों के स्वागत करने के लिए तैयार हैं।
जानकारी के अनुसार 12 अगस्त से कार्निवाल सिनेमा में फिल्मों का मेला लगना शुरू हो रहा है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए मंगलवार को कार्निवाल सिनेमा के मैनेजर ध्रुव कुशवाहा ने बताया कि दर्शकों की सुरक्षा का पूरा ध्यान रखा जाएगा।
कोविड-19 के प्रोटोकॉल का पालन करते हुए फिल्मों का प्रदर्शन होगा। इसके साथ ही सिनेमा हॉल में आने वाले सभी लोगों को मास्क पहनना अनिवार्य होगा।
सभी को सैनिटाइज करके ही अंदर भेजा जाएगा। कोरोना की वजह से पिछले साल लगाए गए लॉकडाउन के बाद से ही सिनेमा प्रेमी बड़े स्क्रीन में फिल्मों का आनंद लेने से वंचित है।
अब कोरोना का संक्रमण कम हो रहा है। अब दर्शक सिनेमा हॉल का आनंद ले सकेंगे।