Accident Near CM House: राजधानी रांची के कांके रोड स्थित CM आवास के पास कल सोमवार की देर रात एक मालवाहक ट्रक (Cargo truck) अनियंत्रित होकर पलट गया।
मिली जानकारी के अनुसार ट्रक कांके से रातू रोड की ओर आ रहा था तभी अचानक अनियंत्रित होकर मुख्यमंत्री आवास के पास सड़क पर पलट गया।
क्रेन की सहायता से ट्रक को हटाया
जिसके बाद वहां से गुजर रहे कुछ लोगों ने ट्रक चालक को गाड़ी से सुरक्षित बाहर निकाला। कुछ देर के लिए सड़क पर गाड़ियों का जाम लग गया।
वहीं घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने क्रेन (Crane) की सहायता से ट्रक को सड़क के बीच से हटाया। बताया जा रहा है कि ट्रक की गति तेज होने की वजह से यह हादसा हुआ।