कोरोना की संभावित तीसरी लहर को लेकर सरकार गंभीर, हम सभी चीजों पर दे रहे हैं ध्यान: बन्ना गुप्ता

Digital News
2 Min Read

रांची: स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि कोरोना की संभावित तीसरी लहर की तैयारी को लेकर राज्य सरकार गंभीर हैं।

सरकार ने कोविड-19 की संभावित तीसरी लहर के लिए व्यवस्था की है। सोमवार को पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि झारखंड के अस्पतालों में बच्चों के लिए वेंटिलेटर लगाए गए हैं।

इसके अलावा बच्चों के खेलने कूदने के लिए भी व्यवस्था की गई है। राज्य के 76 फ़ीसदी लोग ग्रामीण क्षेत्रों में रहते हैं। इसलिए हम उनकी उपेक्षा नहीं कर सकते।

पीएसए प्लांट की स्थापना कई जिलों में हो गई है और कई जिलों में की जा रही है। हम सभी चीजों पर ध्यान दे रहे हैं। साथ ही आगे बढ़ रहे हैं।

वहीं दूसरी ओर रांची के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ विनोद कुमार ने कहा कि कोरोना की संभावित तीसरी लहर को लेकर अस्पतालों में भी तैयारी की जा रही है।

- Advertisement -
sikkim-ad

यहां वयस्कों के लिए 50 बेड वाला आईसीयू है। साथ ही ढाई सौ बेड सामान्य है। जरूरत पड़ने पर इन्हें कोविड वार्ड में बदला जा सकता है।

इसके अलावा पीडियाट्रिक इंटेंसिव केयर यूनिट (पीआईसीयू) और नियोनेटल इंटेंसिव केयर यूनिट (एनआईसीयू) वार्ड बनाए गए हैं। उन्होंने कहा कि हमारे पास पीआईसीयू वार्ड में 27 आईसीयू और 24 एचडीयू बेड है।

Share This Article