महिलाओं का उत्थान करना सरकार की जिम्मेदारी: विनय चौबे

Digital News
1 Min Read

रांची: नगरीय प्रशासन निदेशालय, नगर विकास एवं आवास विभाग के तत्वावधान में दीनदयाल अंत्योदय योजना- राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के अंतर्गत सहायता समूह आदि के बीच मंगलवार को इकरारनामा किया गया।

इसके साथ नगर मिशन प्रबंधकों के छह दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण का शुभारंभ नगर विकास एवं आवास विभाग के सचिव विनय कुमार चौबे सहित अन्य अधिकारियों ने संयुक्त रूप से किया।

इस अवसर पर नगरीय प्रशासन निदेशालय के निदेशक विजया जाधव ने कलसाला को संबोधित करते हुए प्रशिक्षण कार्यक्रम के उद्देश्यों, लाभ एवं वर्तमान समस्याओं से संबंधित विभिन्न बिंदुओं पर प्रकाश डाला।

विनय कुमार चौबे ने कहा कि आज नगरीय प्रशासन निदेशालय, नगर विकास एवं आवास विभाग तथा झारखंड राज्य आजीविका संवर्धन सोसायटी, ग्रामीण विकास विभाग के मध्य किया गया इकरारनामा तथा स्वयं सहायता समूह के लिए शुरू हो रहा छह दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम एक ऐतिहासिक कदम है।

शहर और ग्रामीण दोनों क्षेत्र में रहने वाली महिलाओं का उत्थान करना सरकार की जिम्मेदारी है।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article