राज्यपाल ने कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में छात्राओं से किया संवाद

कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय, ओरमांझी के परिसर में नेताजी सुभाष चंद्र बोस विद्यालय भी अवस्थित है, वर्तमान में वहां अध्ययनरत छात्राएं साथ में ही शिक्षा ग्रहण कर रही है

News Aroma Media
2 Min Read

रांची: राज्यपाल CP राधाकृष्णन (CP Radhakrishnan) ने सोमवार को ओरमांझी स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय (Kasturba Gandhi Girls School) का भ्रमण किया।

कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय, ओरमांझी के परिसर में नेताजी सुभाष चंद्र बोस विद्यालय भी अवस्थित है, वर्तमान में वहां अध्ययनरत छात्राएं साथ में ही शिक्षा ग्रहण कर रही है।

राज्यपाल ने कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में छात्राओं से किया संवाद-The governor interacted with the girl students of Kasturba Gandhi Balika Vidyalaya

राज्यपाल ने कक्षा 12 तक जाकर सभी छात्राओं से संवाद किया

राज्यपाल ने वहां एक से कक्षा 12 तक जाकर सभी छात्राओं से संवाद किया तथा उन्हें कड़ी मेहनत एवं समर्पण (Hard work and dedication) के साथ पढ़ने के लिए प्रेरित किया।

उन्होंने छात्राओं के रीडिंग स्किल (Reading Skills) पर भी ज़ोर दिया। उन्होंने कहा कि कभी-कभी बच्चों में नेत्रदोष की भी समस्या होती है और वे ठीक से देख नहीं पाते हैं, जिससे उन्हें पढ़ने में असुविधा होती है।

- Advertisement -
sikkim-ad

राज्यपाल ने कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में छात्राओं से किया संवाद-The governor interacted with the girl students of Kasturba Gandhi Balika Vidyalaya

एक छात्रा ने राज्यपाल से अपनी जीवनी बताने के लिए आग्रह किया

उन्होंने कहा कि समय-समय पर आई कैंप (Eye Camp) लगाकर बच्चों के आंखों की जांच भी की जानी चाहिए। कक्षा 10 के छात्राओं से उन्होंने उनकी परीक्षा की तैयारी के संदर्भ में पूछा। कक्षा 12 के छात्राओं से पूछा की आगे वे जीवन में क्या करना चाहते हैं।

राज्यपाल ने कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में छात्राओं से किया संवाद-The governor interacted with the girl students of Kasturba Gandhi Balika Vidyalaya

बाल संसद (Children’s Parliament) की एक छात्रा ने राज्यपाल से अपनी जीवनी बताने के लिए आग्रह किया। राज्यपाल ने बच्चों को अपने गांव के सरकारी स्कूल से पढ़ने, दो बार सांसद रहने से लेकर राज्यपाल के पद पर पदभार ग्रहण करने तक के संघर्ष की कहानी भी सुनाई। उन्होंने छात्राओं से कहा कि दिनचर्या निर्धारित कर उसके अनुरूप कार्य करें। सफलता अवश्य मिलेगी।

राज्यपाल ने कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में छात्राओं से किया संवाद-The governor interacted with the girl students of Kasturba Gandhi Balika Vidyalaya

Share This Article