राज्यपाल ने महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर दी श्रद्धांजलि

News Update
1 Min Read

Gandhi Jayanti: राज्यपाल Santosh Kumar Gangwar ने बुधवार को गांधी जयंती (Gandhi Jayanti) के अवसर पर रांची के मोरहाबादी स्थित बापू वाटिका जाकर वहाँ स्थित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर उन्होंने पूज्य बापू के प्रिय भजन भी सुने।।

राज्यपाल ने इस अवसर पर पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि बापू के सिद्धांत आज भी अत्यंत प्रासंगिक हैं।

उन्होंने सत्य, अहिंसा और स्वच्छता का जो संदेश दिया था, वह हमारे समाज के विकास के लिए महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि आज पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न Lal Bahadur Shastri की भी जयंती है, जो सादगी के प्रतीक थे। दोनों महापुरुष का जीवन हम सभी के लिए प्रेरणास्त्रोत हैं।

इस कार्यक्रम में राज्य के मंत्री रामेश्वर उरांव, राज्यसभा सांसद महुआ माजी सहित कई व्यक्ति उपस्थित थे।

Share This Article