Vice Chancellor in charge of Binoba Bhave met the Governor: राज्यपाल-सह-झारखंड राज्य के विश्वविद्यालयों के कुलाधिपति Santosh Kumar Gangwar से गुरुवार को बिनोबा भावे विश्वविद्यालय के प्रभारी कुलपति Pro. Pawan Kumar Poddar ने राजभवन में भेंट की।
इस दौरान प्रभारी कुलपति ने विश्वविद्यालय के शैक्षणिक एवं प्रशासनिक गतिविधियों से राज्यपाल को अवगत कराया।
दूसरी ओर राज्यपाल से सामाजिक कार्यकर्ता ‘ऊर्जा मैन’ Ranjit Sahu ने राज भवन में शिष्टाचार भेंट की।
साथ ही राज्यपाल से पलामू के प्रगतिशील कृषक उद्यमी वीकेएस एग्रीफार्म प्रोड्यूसर कंपनी के निदेशक प्रिय Ranjan Singh ने राज भवन में शिष्टाचार भेंट की।