रांची: राज्यपाल रमेश बैस गुरुवार को देवघर जाएंगे। वहां पहुंचकर वे देवीपुर स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) का निरीक्षण करेंगे। राज्यपाल बैस एम्स की तरफ से आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे।
इसके बाद राज्यपाल निर्माणाधीन देवघर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पहुंचकर कार्य प्रगति की जानकारी लेंगे।
राज्यपाल के आगमन को देखते हुए देवघर एसडीओ दिनेश कुमार यादव ने अपनी टीम के साथ बुधवार को एम्स पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया और एम्स निदेशक सहित अन्य अधिकारियों के साथ बैठक कर विस्तार से चर्चा की।
इस बाबत एसडीओ ने कहा कि प्रशासन द्वारा अतिक्रमण हटाने का काम किया जाएगा।
राज्यपाल के काफिले को बिना यातायात बाधित किए कार्यक्रम स्थल ले जाने और कार्यक्रम को सफल बनाने को लेकर समन्वय स्थापित किया गया है।