रांची: रांची के जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र से बीते चार दिनों से लापता युवक का हवाई नगर से अधजला शव बरामद किया गया है।
लटमा और हवाई अड्डा के बीच शव मिला है। युवक की पहचान अर्जुन लिंडा के रूप में की गई है। 15 अगस्त की रात से वह लापता था।
परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। बार-बार गुहार लगाते रहे कि अर्जुन की खोज करें, लेकिन पुलिस टालती रही।
स्वजनों का आरोप है कि पुलिस ने कहा कि कुएं में जाकर देखो, झग्गर डालो। लेकिन पुलिस ने कुछ नहीं किया।
अंत में अर्जुन का शव मिला है। घटनास्थल रांची-खूंटी रोड से एक किमी अंदर एयरपोर्ट की बाउंड्री के पास है।
घटना को लेकर परिजनों के साथ-साथ ग्रामीणों में काफी आक्रोश है। ग्रामीणों का कहना है कि पुलिस ने सक्रियता नहीं दिखाई।
स्वजनों ने 16 अगस्त को ही आवेदन दिया था कि अर्जुन लिंडा लापता है। उसे लटमा का रहनेवाला विकास तिर्की अपने साथ ले गया था।
आशंका है कि कहीं उसकी हत्या तो नहीं कर दी गई। एफआइआर कराने के बाद भी पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठे रहे।
एफआइआर में विकास तिर्की, रंजीत टोप्पो का नाम दिया गया था। शुक्रवार को शव मिलने के बाद ग्रामीणों का आक्रोश बढ़ा गया।
ग्रामीणों का कहना है कि किसी भी कीमत पर बॉडी उठने नहीं देंगे। सैकड़ों ग्रामीण घटनास्थल के पास जमा हैं। लोग पुलिस के खिलाफ नारे लगा रहे हैं।
मौके पर स्थानीय वार्ड पार्षद सविता लिंडा और पार्षद पुष्पा तिर्की भी पहुंचीं हैं। मां मंजू लिंडा ने कहा कि बेटे की हत्या की गई है।
अपराधियों ने जानबूझकर चेहरा जला दिया है ताकि उसकी पहचान न हो सके। मां की बस यही गुहार है कि उसे इंसाफ चाहिए।
हटिया एएसपी विनीत कुमार ने बताया कि पूरे मामले की जांच की जा रही है।