स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता 6 को धनबाद दौरे पर रहेंगे, 20 सूत्री और योजना समिति के बैठक में लेंगे हिस्सा

0
6
Advertisement

रांची: स्वास्थ्य एवं आपदा प्रबंधन मंत्री सह धनबाद जिले के प्रभारी मंत्री बन्ना गुप्ता छह अगस्त को धनबाद दौरे पर जाएंगे। जिला प्रभारी मंत्री के रूप में उनका यह पहला दौरा होगा।

इस दौरे पर वे जिला योजना समिति के बैठक में हिस्सा लेंगे। साथ ही 20 सूत्री की बैठक में भी हिस्सा लेंगे।

बन्ना गुप्ता स्वास्थ्य योजनाओं और कोरोना की वर्तमान स्थिति एवं भावी कार्ययोजना पर भी समीक्षा करेंगे तथा भविष्य में संभावित तीसरी लहर की तैयारियों का जायजा लेंगे।

बन्ना गुप्ता कांग्रेस के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों के साथ भी बैठक करेंगे। सूत्र बताते हैं कि बैठक में पार्टी को मजबूत बनाने सहित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा होगी।

इसके साथ ही समाज के बुद्धिजीवी वर्ग के साथ भी बन्ना गुप्ता जिले के विकास के संदर्भ में चर्चा करेंगे। क्षेत्र का कैसे विकास हो इस पर भी मंथन किया जायेगा।