JSSC CGL से जुड़े पेपर लीक मामले पर हाईकोर्ट में हुई सुनवाई, फिलहाल परीक्षा परिणाम…

News Update
1 Min Read

Paper leak Cases Related to JSSC CGL: झारखंड CGL परीक्षा से जुड़े पेपर लीक मामले (Paper Leak Case) में आज मंगलवार को हाई कोर्ट में सुनवाई हुई।

आज की सुनवाई पर सभी उम्मीद लगाए बैठे थे कि परीक्षा पर रोक लगाई जाएगी। लेकिन इस पर कोई फैसला नहीं हुआ। कोर्ट ने दिवाली और छठ के बाद मामले की अगली सुनवाई के लिए 3 दिसंबर की तारीख तय की है।

इसके साथ ही यह जानकारी सामने आई है कि झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) का परीक्षा परिणाम फिलहाल राज्य में चल रही चुनावी आचार संहिता (Electoral Code of Conduct) के कारण जारी नहीं किया जाएगा। हालांकि, इस संबंध में अभी तक कोई आधिकारिक नोटिस जारी नहीं हुई है।

JSSC CGL परीक्षा परिणाम कब तक आएगा?

सूत्रों के अनुसार, कोर्ट ने अब तक झारखंड CGL परीक्षा के परिणाम पर कोई रोक नहीं लगाई है।

अगली सुनवाई 3 दिसंबर को होगी, और इस बीच कई लोगों का मानना है कि राज्य में चुनावी प्रक्रिया पूरी होने तक परिणाम घोषित नहीं किए जाएंगे। हालांकि, इस बारे में आयोग की ओर से कोई स्पष्ट जानकारी अभी तक उपलब्ध नहीं है।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article