रांची: अपर न्यायायुक्त मो. शहजाद (Mo. Shahzad) की अदालत में पूर्व विधायक अमित महतो (Amit Mahto) की जमानत याचिका पर सोमवार को सुनवाई हुई।
अमित महतो और राज्य सरकार का पक्ष सुनने के बाद अदालत ने पुलिस को केस डायरी जमा करने का निर्देश दिया है। उनकी ओर से अधिवक्ता सुनील महतो (Sunil Mahto) ने बहस की।
27 जून को अदालत में कोर्ट में सरेंडर किया
उल्लेखनीय है कि अमित के खिलाफ वर्ष 2022 में विधानसभा घेराव कार्यक्रम (Vidhan Sabha Gherao Program) के बाद रांची के धुर्वा थाना में दर्ज हुई थी।
प्राथमिकी में सरकारी काम में बाधा डालने और बिना अनुमति के सड़क जाम करने सहित कई आरोप लगे गये थे। इस मामले में Amit Mahto को हाई कोर्ट से अग्रिम जमानत नहीं मिली थी।
इसके बाद 27 जून को अदालत में कोर्ट में सरेंडर किया था। कोर्ट ने उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया था।