झारखंड हाईकोर्ट में बांग्लादेशी घुसपैठ रोकने वाली याचिका पर सुनवाई अब 13 नवंबर को होगी सुनवाई

News Update
1 Min Read

 Bangladeshi infiltration Petition : झारखंड हाईकोर्ट (Jharkhand High Court) में बांग्लादेशी मूल के व्यक्तियों द्वारा झारखंड में घुसपैठ (Infiltration) कर संथाल परगना इलाके में लैंड जिहाद किये जाने की जांच की मांग को लेकर दायर जनहित याचिका पर अब 13 नवंबर को सुनवाई होगी।

मंगलवार की सुनवाई के दौरान राज्य सरकार की ओर से अदालत को बताया गया कि हाई कोर्ट के आदेश के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में SLP (स्पेशल लीव पिटीशन) दाखिल की गयी है, जो फिलहाल सुनवाई के लिए सूचीबद्ध नहीं हुई है।

सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होने तक टला मामला

इसके बाद झारखंड हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस और जस्टिस रंगान मुखोपाध्य की खंडपीठ ने सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होने तक इस मामले की सुनवाई टाल दी है।

इस संबंध में जमशेदपुर के रहने वाले Daniel Danish ने हाई कोर्ट में जनहित याचिका दाखिल की है। राज्य सरकार की ओर से महाधिवक्ता राजीव रंजन और उनके सहयोगी अधिवक्ता पियूष चित्रेश ने बहस की।

Share This Article