Hemant Government will Collect Outstanding Taxes: झारखंड में बनी नई हेमंत सरकार (Hemant Sarkar) Tax वसूली पर विशेष ध्यान दे रही है।
जानकारी के अनुसार, नगर विकास विभाग के प्रधान सचिव Sunil Kumar के निर्देश पर विभिन्न केंद्रीय संस्थानों से बकाया टैक्स वसूला जाएगी।
इसके अंतर्गत CCL, BCL, पोस्ट ऑफिस, सेल और रेलवे आदि आते हैं। राज्य सरकार इनसे बकाया होल्डिंग टैक्स की वसूली करेगी। राज्य सरकार के अलग-अलग विभागों के उन भवनों से भी होल्डिंग लेने की प्रकिया शुरू की जाएगी, जहां से होल्डिंग टैक्स नहीं मिल रहा है।
200 करोड रुपये है बकाया होल्डिंग टैक्स
मिली जानकारी के मुताबिक, इन संस्थानों के पास लगभग 200 करोड़ रुपये तक का होल्डिंग Tax बकाया है। ऐसे में सभी केंद्रीय संस्थाओं को राजस्व वसूली के साथ बकाया भुगतान करने के लिए नोटिस भेजने की तैयारी हो चुकी है।
इस मामले में झारखंड उच्च न्यायालय (Jharkhand High Court) के निर्देशानुसार औद्योगिक क्षेत्र होने के कारण जमशेदपुर, जिसे विशेष क्षेत्र से औद्योगिक नगरी का दर्जा प्राप्त है। इसे छोड़कर अन्य औद्योगिक प्रतिष्ठानों से होल्डिंग टैक्स वसूलने का आदेश दिया गया है।