हिंदपीढ़ी में छिनतई और चाकूबाजी मामले में केस दर्ज

News Update
1 Min Read

Snatching and Stabbing cases in Hindpiri: राजधानी रांची के हिंदपीढ़ी में मारपीट, छिनतई और चाकूबाजी मामले में बुधवार को दो के खिलाफ हिंदपीढ़ी थाने (Hindpiri police station) में मो. आसिफ ने अप्पू और कुरकुरे के विरुद्ध FIR दर्ज कराई थी।

गुरुवार को इसी मामले में दूसरे पक्ष अप्पू के पिता मो. कलीम ने चार के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई है। जिसमें आसिफ, असलम, दिलावर उर्फ मुन्ना और उसका भाई राजू शामिल हैं।

फायरिंग कर आम लोगों में फैला दी दहशत 

मो. कलीम (Mo. Kalim) ने दर्ज प्राथमिकी में बताया है कि आरोपियों ने अपने 8-10 सहयोगियों के साथ उनके बेटे अप्पू उर्फ इरशाद को बेनी माधव प्रेस के पास पकड़ जान से मारने की नीयत से गोली चलाई। लेकिन गोली उसे नहीं लगी।

फिर हवा में फायरिंग (Firing) कर आरोपियों ने आम लोगों में दहशत फैला दी। अप्पू को सभी पकड़ कर मारते-पीटते हुए घसीट कर अपनी गाड़ी में बैठा लिया और उसे हिंदपीढ़ी खेत मुहल्ला मक्का मस्जिद की ओर ले गए। चारों भाइयों व उनके सहयोगियों ने षडयंत्र के तहत मारकर अधमरा कर दिया।

Share This Article