Ranchi News: शुक्रवार को भारतीय प्रशासनिक सेवा (Indian Administrative Service) के अधिकार विनय कुमार चौबे को मुख्यमंत्री चंपई सोरेन (CM Champai Soren) का प्रधान सचिव सचिव बनाया गया है।
वह हेमंत सोरेन (Hemant Soren) के भी समय में प्रधान सचिव थे। कार्मिक विभाग ने इससे संबंधित नोटिफिकेशन जारी कर दिया है।
मालूम हो कि विनय कुमार चौबे (Vinay Kumar Choubey) ने हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी के बाद मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव और नगर विकास और भवन निर्माण विभाग के अतिरक्त प्रभार से इस्तीफा दे दिया था। इस्तीफे के बाद वो वेटिंग फॉर पोस्टिंग पर थे।