RANCHI : पति की नजरों के सामने से बाइक में पत्नी को ले भागा बदमाश, अपहरण की FIR

News Aroma Media
2 Min Read

रांची: राजधानी रांची के तोरपा थाना क्षेत्र में पति की नजरों के सामने से ही उसकी पत्नी को बाइक पर बिठाकर भगा ले जाने का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है।

पति ने कुछ दूर तक दौड़कर उनका पीछा भी किया, लेकिन वो भाग निकले। मामले में चाईबासा निवासी मनीष कुमार नायक ने अपनी पत्नी के अपहरण की आशंका जताते हुए तोरपा थाने में दो आरोपियों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई है।

इस संबंध में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक आरोपी डोडमा निवासी शमशाद खान उर्फ शोएब खान को अरेस्ट कर लिया है।

मनीष कुमार ने आरोप लगाया है कि शमशाद खान उर्फ शोएब खान, उसका भाई वाहिद खान समेत अन्य लोगों ने मिलकर मेरी पत्नी का ब्रेनवाश कर दिया है और धर्म परिवर्तन कराना चाहते हैं। पुलिस ने अपहरण का मामला दर्ज कर लिया है।

क्या है मामला

पति मनीष नायक ने अपने बयान में कहा है कि वह 16 जनवरी को पत्नी तनु कुमारी के साथ बस से तोरपा अपने ससुराल आ रहा था।

- Advertisement -
sikkim-ad

दोनों ने डांडटोली में उतरकर एक होटल में नाश्ता किया। इसी दौरान पत्नी बाथरूम जाने की बात कहकर होटल से निकली, तभी मैंने देखा कि एक व्यक्ति बाइक पर बैठाकर मेरी पत्नी को तोरपा की ओर ले जा रहा है।

मैंने दौड़कर कुछ दूर तक उनका पीछा भी किया, परंतु वे भाग निकले। काफी खोजबीन के बाद भी पत्नी का कोई सुराग नहीं मिला।

लगातार गुमराह करते रहे आरोपी

मनीष कुमार के अनुसार, 17 जनवरी को वाहिद खान ने फोन करके मेरे ससुर को जानकारी दी कि उनकी बेटी बस स्टैंड खूंटी में है, वहां जाने पर पत्नी नहीं मिली।

दोबारा फोन से पूछने पर वाहिद ने बताया कि खूंटी बाजारटांड़ में है, परंतु वहां भी नहीं मिली। वाहिद लगातार गुमराह करता रहा।

खोजबीन के क्रम में जानकारी मिली कि डोडमा निवासी शमशाद खान के साथ तनु को बिचना नदी के आसपास देखा गया है।

Share This Article