रांची: झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) की ओर से जारी मैट्रिक और इंटरमीडिएट के रिजल्ट में गड़बड़ी को लेकर सोमवार को सैकड़ों विद्यार्थियों ने जैक कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया। विद्यार्थियों का कहना है कि रिजल्ट में गड़बड़ी हुई है।
विद्यार्थियों ने जैक पर त्रुटि पूर्ण परीक्षा परिणाम जारी करने का आरोप लगाया है। परीक्षार्थियों का कहना है कि महाविद्यालय और जैक की गलती के कारण बड़ी संख्या में छात्रों का रिजल्ट गड़बड़ किया गया है।
उनके अंकों में कटौती की गई है। कोई अगर पास भी है तो उसके रिजल्ट में फेल लिख दिया गया है।
इस दौरान कई विद्यार्थियों ने कहा कि उनकी 11वीं में अच्छे नंबर थे लेकिन 12वीं में उससे बहुत ही खराब अंकों के साथ फेल कर दिया गया है। अब इसकी जवाबदेही ना तो महाविद्यालय ले रहा है और ना ही जैक।
उल्लेखनीय है कि जैक ने यह घोषणा की थी कि अगर किसी भी विद्यार्थी को परिणाम से दिक्कत है तो वह छह अगस्त तक अपनी समस्याओं को लेकर एप्लीकेशन के साथ मार्कशीट को अपलोड कर सकते हैं।
15 अगस्त तक इसका समाधान हो जाएगा। जैक की ओर से प्रत्यक्ष परीक्षा प्रणाली के तहत भी एग्जाम लेने का आश्वासन परीक्षार्थियों को दिया गया है।