रांची: रिम्स के इएनटी वार्ड के डॉ सीके बिरूआ के वार्ड में भर्ती पिठौरिया निवासी एक युवती के साथ दुष्कर्म का प्रयास करने वाले आरोपित फरिउल शेख को गुरुवार को जेल भेज दिया गया। आरोपित का कोरोना जांच कराने के बाद उसे जेल भेजा गया।
थाना प्रभारी सपन महथा ने बताया कि फरिउल शेख को युवती के साथ दुष्कर्म का प्रयास करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था।
उल्लेखनीय है कि रिम्स में आउट सोर्सिंग में काम कर रहे लैब टेक्नीशियन फरिउल शेख बाथरूम में बंद कर युवती से दुष्कर्म का प्रयास कर रहा था।
युवती ने शोर मचाया तो युवती को जैप-10 में कार्यरत उसकी बहन और बहनोई ने बचाया। घटना बीते बुधवार रात की है।
इस संबंध में बरियातू थाना के रिम्स इंचार्ज मारूत नंदन ने बताया कि कुछ दिन पहले भी युवती इलाज के लिए आयी थी।
उसी समय से फरिउल शेख उसके साथ छेड़खानी कर रहा था। युवती उसका विरोध करती थी, लेकिन वह उसके पीछे हमेशा पड़ा रहता था।
बुधवार को मौका देखकर वह युवती को लेकर बाथरूम में घुस गया और जबरदस्ती करने लगा।
मारूत नंदन ने बताया कि आराेपी फरिउल शेख कोरोना के समय से ही खेल गांव स्थित आइसोलेशन वार्ड में कार्य कर रहा था। रिम्स में उसे मदद के लिए बुलाया जाता था।
बुधवार को युवती को अकेला पाकर उसने उक्त हरकत की। इस संबंध में युवती के बयान पर बरियातू थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है।