गलत बैंक गारंटी तैयार करने के खिलाफ मैनेजर ने दर्ज कराई प्राथमिकी, अब…

0
12
IndusInd Bank
Advertisement

Wrong Bank Guarantee: बैंक की फर्जी मुहर का उपयोग कर बैंक गारंटी तैयार कर धोखाधड़ी (Fraud) के आरोप में IndusInd Bank  के शाखा प्रबंधक रत्नेश कुमार ने MS RB KAN HN के खिलाफ अरगोड़ा थाने में प्राथमिकी की दर्ज कराई है।

साल 2022 के आवेदन का मामला

बैंक मैनेजर ने आरोप लगाया है कि झारखंड भवन निर्माण Corporation Ltd.  से साल 2022 के आवेदन में MS आरबीकान, शिगंज द्वारा बैंक गारंटी (Bank guarantee) जारी की गई।

लेकिन, जांच में पता चला कि गारंटी बैंक ने जारी नहीं की है। कार्यपालक अभियंता गुमला को जाली और नकली गारंटी प्रस्तुत की गई।