राज्यपाल से सीमा सुरक्षा बल के महानिरीक्षक ने की मुलाकात

News Update
0 Min Read

Inspector General of Border Security Force met the Governor: राज्यपाल Santosh Kumar Gangwar से शुक्रवार को राजभवन में सीमा सुरक्षा बल, मेरू कैम्प के महानिरीक्षक कमलजीत सिंह (Inspector General Kamaljeet Singh) बन्याल ने भेंट की।

इस अवसर पर महानिरीक्षक बन्याल ने राज्यपाल को हजारीबाग के सीमा सुरक्षा बल के सहायक प्रशिक्षण केंद्र में आयोजित होने वाले ‘दीक्षांत परेड’ (Convocation Parade) में सम्मिलित होने के लिए आमंत्रित किया।

Share This Article