Interrogation From Former CM Hemant: प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम जमीन घोटाला मामले में गिरफ्तार पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) को कड़ी सुरक्षा के बीच होटवार स्थित बिरसा मुंडा केंद्रीय कारागार (Birsa Munda Central Jail) से लेकर शनिवार को ED के हिनू स्थित क्षेत्रीय कार्यालय पहुंची।
ED की टीम ने हेमंत सोरेन से पूछताछ शुरू कर दी है।
ED ने हेमंत सोरेन को 31 जनवरी की रात गिरफ्तार किया
उल्लेखनीय है कि ED ने हेमंत सोरेन को 31 जनवरी की रात गिरफ्तार किया था। इसके बाद एक फरवरी को हेमंत सोरेन को ED ने कोर्ट में पेश किया था।
कोर्ट ने मामले में सुनवाई के बाद अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था। फिर दो फरवरी को ED कोर्ट ने तीन फरवरी से पांच दिनों तक हेमंत सोरेन को ईडी रिमांड पर भेजा दिया था।
कोर्ट ने ED को पुलिस रिमांड के दौरान हेमंत सोरेन का मेडिकल चेकअप कराते रहने का निर्देश दिया था। साथ ही किसी तरह की शारीरिक और मानसिक प्रताड़ना नहीं करने को भी कहा था।
इसके अलावा कोर्ट ने पूछताछ के दौरान हेमंत सोरेन को परिवार के सदस्य और वकील से मुलाकात करने की छूट दी थी। मुलाकात की अवधि 30 मिनट निर्धारित है।