JUUNL के खाते से JTDC के अकाउंट में मनी ट्रांसफर की जांच तेज, अभी तक…

News Update
1 Min Read

JUUNL To JTDC Money Transfer Case : गलत तरीके से झारखंड ऊर्जा उत्पादन निगम लिमिटेड (JUUNL) के बैंक खाते से लगभग 40 करोड़ रुपये से अधिक की राशि झारखंड पर्यटन विकास निगम (JTDC) के अकाउंट में ट्रांसफर होने के मामले (JUUNL To JTDC Money Transfer Case) की ऊर्जा विभाग में जांच तेज कर दी है। TDC ने इस ऊर्जा उत्पादन निगम को सूचित किया कि निगम के पैसे सुरक्षित हैं।

राशि बढ़ भी सकती है। गौरतलब है कि कर्मचारियों के पेंशन मद की राशि JTDC के बैंक खाते में हस्तांतरित की गई है।

लापरवाही की आशंका

ऊर्जा विभाग को इसमें लापरवाही की आशंका है। जांच में बैंककर्मियों (Bank workers) की भूमिका भी है। इससे जुड़ी फाइलों की जांच के लिए रविवार को भी कार्यालय खोला गया।

विभाग इसमें साइबर अपराधियों की भूमिका की भी तलाश कर रहा है। प्राथमिकी दर्ज कराने की भी तैयारी है।

Share This Article